आंगनबाड़ी सेविकाओं के बाद अब स्वास्थ्यकर्मियों ने भी की हड़ताल की घोषणा

राशिफल

जमशेदपुर : आंगनबाड़ी सेविकाओं के बाद अब झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मियों ने हड़ताल की घोषणा कर दी है. इनकी मुख्य मांग 2211 स्वास्थ्य कर्मियों के बकाया वेतन का भुगतान नियमित किए जाने, चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों का तृतीय वर्ग में पदोन्नति किए जाने के अलावे जिन कर्मचारियों का प्रमोशन अब तक नहीं हुआ है, उन्हें पदोन्नत करने की मांग की गई है. इसके अलावा महिला कर्मी से दुर्व्यवहार के मामले में स्वास्थ्य अधिकारी अशरफ बद्र पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग इनके द्वारा की जा रही है. वैसे इन्होंने साफ कर दिया है कि अगर सरकार इनकी मांगों को नहीं मानती है तो आगे सभी स्वास्थ्य सेवाओं को ठप कर दिया जाएगा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!