आदित्यपुर नगर निगम के चालक ठेकेदार के खिलाफ गोलंद, थाना पर प्रदर्शन

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम के चालक बुधवार को आदित्यपुर थाना पहुंचे. जहां इन लोगों ने ठेकेदार के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया. इनका कहना है कि ठेकेदार द्वारा पिछले 13 महीने से पीएफ और ईएसआईसी का पैसा नहीं दिया जा रहा है. यहां तक कि बकाया वेतन का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है. वैसे 40 से भी अधिक चालक नगर निगम में संविदा के आधार पर कार्यरत है, लेकिन संवेदक द्वारा इन्हें पीएफ और ईएसआईसी के साथ वेतन का भी भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है. जिससे चालक भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. वैसे हर बार चालकों के आंदोलन को यह कहकर वापस करा दिया जाता है कि जल्द ही उनका भुगतान कर दिया जाएगा, लेकिन आज तक इनका भुगतान नहीं किया गया. इधर नगर निगम ने संवेदक बदल दिया जिसके बाद संवेदक यह कहकर टालमटोल कर रहा है कि नगर निगम से जब फंड जारी होगा तो उन्हें भुगतान कर दिया जाएगा. इधर नया संवेदक नए सिरे से चालकों की बहाली की प्रक्रिया में जुटी हुई है. यानि पुराने चालक दोहरे मार झेलने को मजबूर हैं. एक तो पुराना संवेदक उनका बकाया नहीं देना चाहता दूसरा नया संवेदक उन्हें काम पर लेना नहीं चाहता. हालांकि इन चालकों ने उम्मीद जताई है कि नए संवेदक उन्हें जल्द ही काम पर रख लेंगे. वैसे ये सभी चालक थाना में पुराने संवेदक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की तैयारी कर रहे हैं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!