आदित्यपुर नगर निगम में छह माह बाद हुई बोर्ड मीटिंग, लाखों की योजनाओं को दी गयी मंजूरी

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय में तकरीबन 6 महीने बाद बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ. इस मौके पर मुख्य रूप से नगर निगम में नव पदस्थापित नगर आयुक्त शशिधर मंडल ने बैठक की अध्यक्षता की.6 महीने बाद आयोजित हुए आदित्यपुर नगर निगम के बोर्ड बैठक में मुख्य रूप से पिछले बैठक के प्रस्ताव की समपुष्टि करते हुए वार्ड पार्षदो द्वारा नए योजनाओं से संबंधित कई प्रस्ताव दिए गए. इस मौके पर निगम के सभी 35 वार्ड में 10 लाख की लागत से नाली निर्माण और 20 लाख की लागत से सड़क निर्माण योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है. इसके अलावा वार्ड पार्षदों ने सभी 35 वार्ड में बेहतर तरीके से साफ सफाई कार्य संपन्न कराए जाने को लेकर सफाई सुपरवाइजर की मांग की. जिस पर आम सहमति बनी. इसके अलावा आदित्यपुर थाना परिसर में पेबर्स ब्लॉक बिछाने के कार्य का भी प्रस्ताव वार्ड संख्या 22 के पार्षद सुधीर कुमार द्वारा दिया गया. कुल मिलाकर नगर निगम के बोर्ड की बैठक सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई .

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!