सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अपराध के दो मामलों का खुलासा आदित्यपुर पुलिस ने किया है. आदित्यपुर पुलिस ने नाबालिग युवती के साथ शादी करने के आरोपी युवक को बिहार के गया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि तीन माह पूर्व गया का रहने वाला युवक सनी मिश्रा ने 13 वर्षीय नाबालिग के साथ शादी की थी, जिसमें नाबालिग के माता-पिता ने ही युवती की शादी कराई थी. इधर शादी के कुछ दिनों बाद ही युवती गया से भागकर सीधा आदित्यपुर थाना पहुंची और मामले की शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गया से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वही चोरी के एक अन्य मामले में भी पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बताया जाता है कि पुलिस के गिरफ्त में आए युवक राहुल भगत और संजीव पांडेय ने सालडीह रोड में एक घर में चोरी के नियत से प्रवेश किया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा दोनों चोरों को धर दबोचा गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं सभी मामलों के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया है कि पुलिस ने सभी मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है.