आदित्यपुर में बाप और दादा को बेटे ने पीटकर किया घायल

राशिफल

घायल दादा

सरायकेला : आदित्यपुर के आरआईटी थाना अंतर्गत रोड नंबर 9 में एक बार फिर से रिश्ता शर्मसार हुआ है. जहां कलियुगी पोते ने संपत्ति हड़पने की नीयत से अपने दादा और पिता को मारपीटकर घायल कर दिया है. वहीं घायल दादा और पिता को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल लाया गया है. जहां दोनो का ईलाज चल रहा है. जानकारी देते हुए बुजुर्ग प्रभु नारायण झा ने बताया कि उनका पोता संपत्ति हड़पने के लिए आए दिन घर में मारपीट करता है.

घायल पिता

उन्होंने बताया कि न केवल उन्हें बल्कि अपने पिता यानि उनके घायल पुत्र मनोज कुमार झा को भी घर से भगाने पर तुला हुआ है. उन्होंने बताया कि उनका पोता रतन कुमार झा हर दिन किसी न किसी बात को लेकर घर में बखेड़ा खड़ा करता है ताकि वे लोग यहां से भाग जाएं. आज भी कलियुगी पोते ने अपने बाप और दादा के साथ मामूली बात पर मारपीट की और घर से भागा दिया. वैसे घटना की जानकारी जबतक पुलिस को मिलती कलियुगी पोता फरार हो गया. वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने दोनों पिता- पुत्र को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनो पिता- पुत्र का ईलाज चल रहा है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!