आप के उम्मीदवार शम्भू चौधरी ने ठोकी जमशेदपुर पश्चिम से ताल, कार्यकर्ताओं को कहा-बस न्याय के लिए आप की जीत जरूरी

राशिफल

जमशेदपुर : आम आदमी पार्टी के नेता शम्भू चौधरी जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रहा है. उन्होंने मानगो के श्याम भवन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और जीत के लिए दमखम के साथ चुनाव लड़ने का आह्वान किया. उन्होंने अपने कार्यो की जानकारी लोगो को दी और बताया कि मानगो नगर निगम बनवाने में उनकी अहम भूमिका रही है, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन और विधवा पेंशन दिलाया है, बीमारी योजना में करोड़ो का अनुदान दिलाया है, मानगो को अलग अंचल बनाने की लड़ाई लड़ी है, जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्र कैम्प लगाकर बनवाया है जबकि विधवा पेंशन को बढ़ावा है.

इस बैठक में रईस आफरीदी, जावेद अख्तर, इमरान अख्तर, हरणहर सिंह, मुन्नी बाजी, रिंकू धीवर, दीमक तिवारी, सन्नी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!