इंटर जेसुइट एसे, एलोक्यूशन एंड एक्सटेंपोर में लोयोला स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

राशिफल

????????????????????????????????????

जमशेदपुर : धनबाद स्थित डी नोबली स्कूल में इंटर जेसुइट एसे, एलोक्यूशन एंड एक्सटेंपोर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड व पश्चिम बंगाल के नौ जेसुइस स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में शहर स्थित लोयोला स्कूल के छात्र-छात्राओं का शानदार प्रदर्शन रहा. एसे राइटिंग में प्रकाश कुंभकार, जूनियर एलोक्यूशन में राघव श्रीवास्तव, सीनियर एसोक्यूशन में खुशी कुमारी तथा सीनियर एक्सटेंपोर में संभव झा ने सिल्वर मेडल हासिल किया. इस दौरान मॉर्डरेटर सोमा दासगुप्ता व शिक्षिका जयंती शेषाद्री ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!