ईचागढ़ के टीकर में हरेलाल फैंस क्लब का चौथा रक्तदान शिविर आयोजित

राशिफल

चांडिल : हरेलाल महतो फैन्स क्लब व जनसेवा ही लक्ष्य के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को ईचागढ़ प्रखंड के टीकर राजवाड़ी में चौथे शिविर का आयोजन किया गया.  ईचागढ़ के वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार माझी व सीमंत सिंह मुंडा ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया. इस अवसर पर अरुण कुमार माझी ने कहा कि ईचागढ़ प्रखंड में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रक्तदान जैसे महापुण्य का कार्य दूसरा नहीं है. उन्होंने ईचागढ़ वासियों का आभार प्रकट किया कि उन्होंने इस महोत्सव में रक्तदान कर क्षेत्र का नाम रोशन किया. इस अवसर पर हरेलाल महतो फैन्स क्लब के संचालक देवराज महतो, राजेश गोराई, वासुदेव महतो, ब्लड बैंक टीम के डॉ बीके गुप्ता, राघव कुमार, हुश्न आरा, रेणु कुमारी, ममता कुमारी, रीना कुमारी, तृप्ति रानी पाल व अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!