एमजीएम कॉलेज एंड हॉस्पिटल : आश्वासन के बाद होम गार्डों ने हड़ताल वापस ली

राशिफल

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल और कॉलेज में तैनात होमगार्डों का पिछले 2 माह से वेतन नहीं मिला है. उधर वेतन नहीं मिलने से नाराज होमगार्डों ने 31 अगस्त के बाद हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था. हालांकि हड़ताल पर जाने से पहले अधीक्षक ने इन होमगार्डों से मुलाकात की और अगस्त महीना का वेतन देने पर सहमति जता दी है. हालांकि पिछले 2 माह का वेतन तकनीकी कारणों से इन होमगार्डों को अभी नहीं मिलेगा. इधर पर्व को देखते हुए अगस्त माह का वेतन देने का एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक ने ऐलान कर दिया है. वैसे वेतन मिलने के बाद 1 सितंबर से हड़ताल पर जाने वाले होम गार्डों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!