जमशेदपुर : कदमा के आस्था संतोष अपार्टमेंट भाटिया बस्ती में फ्लैट बनाने के लिए जमीन देने के नाम पर 12 लाख की ठगी करने का एक मामला कदमा थाने में दर्ज कराया गया है. यह मामला भाटिया बस्ती के रहने वाले रामशंकर वर्मा ने दर्ज कराया है. उन्होंने मामले में आरोपी बड़ा गम्हरिया के रहने वाले बादल कुमार पाल को बनाया है. घटना 1 जून 2016 से लेकर 20 जनवरी 2017 के बीच की है. आरोपी ने फ्लैट के लिए जमीन दिलाने का वादा किया था. जमीन का सौदा 12 लाख में हुआ था. रुपए लेने के बाद भी आरोपी जमीन का रजिस्ट्री करने से आनाकानी कर रहा था. रुपए लेने के 3 साल बीत जाने के बाद भी जब आरोपी ने रजिस्ट्री नहीं कराई तब रामशंकर वर्मा ने आरोपी पर दबाव बनाया. बावजूद समस्या का समाधान नहीं निकलने पर रामशंकर वर्मा कदमा थाने में गए और आरोपी के खिलाफ 12 लाख रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.