कदमा में दो सितंबर से रहेगी गणेशोत्सव की धूम, इस बार भी मेला होगा आकर्षण का केंद्र

राशिफल

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते बाला गणपति विलास के पदाधिकारीगण.

शार्प भारत-SHARP BHARAT

जमशेदपुर : हर वर्ष की तरह इस बार भी बीएच एरिया कदमा में श्री बाला गणपति विलास के तत्वावधान में दो से 18 सितंबर तक गणेश पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस बार कमेटी द्वारा 101वीं बार यह आयोजन किया जा रहा है. एक सितंबर को पूजा पंडाल का उद्घाटन घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू करेंगे. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद होंगे. दो सितंबर की संध्या 7:00 बजे मेले का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो करेंगे. मेला उदघाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व सांसद सुमन महतो, भाजपा के शंकर रेड्डी व अन्य होंगे. मेले में तीन बिजली झूला, चार ब्रेक डांस, तीन टोरा-टोरा, एक चांद तारा, बच्चों के लिए टॉय ट्रेन, मिक्की माउस, विशेषकर वाटर बोल्ट, महिलाओं के लिए फाइन आर्ट, कानपुर के बर्तन, आर्टिफिशियल गरने आदि आकर्षण का केंद्र होंगे. यह जानकारी कमेटी के महासचिव ए गणपत राव समेत अन्य पदाधिकारियों ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि इस बार भी हर दिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि तीन से 17 सितंबर तक सुबह से शाम तक सुप्रभात, वेदपरायण, संस्था पूजा, सहस्त्रनाम पूजा, होमम होगा. 11 सितंबर को दोपहर में बिष्टुपुर स्थित अंत्योदय आश्रम में नारायण सेवा का कार्यक्रम होगा. 15 सितंबर को महाभंडारा में करीब 6000 श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जायेगा. 18 सितंबर की शाम 5:00 बजे कदमा स्थित रंकिणी मंदिर से विसर्जन जुलूस आरंभ होगा. जुलूस में खड़गपुर के कलाकार व ओड़िशा की आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र होगी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!