कुकड़ू हाट में पांच पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई, मास्टर माइंड का घर कुर्क

राशिफल

सरायकेला : पिछले मई महीने में सरायकेला जिले के तिरुलडीह थाना अंतर्गत कुकड़ू हाट में पांच पुलिसकर्मियों की हत्या मामले के मास्टरमाइंड तबारक अंसारी के घर की शनिवार को कुर्की जब्ती की गई. नक्सली हमले की जांच और गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ पर पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. इसी क्रम में ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बांधडीह का रहनेवाला तबारक अंसारी का भी नाम सामने आया था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. बताया जाता है कि वह महाराज प्रमाणिक दस्ते को सरायकेला जिले में हथियार, गोला बारूद और विस्फोटक की आपूर्ति करने में शामिल रहा है. कुकड़ू की घटना के बाद से ही वह फरार बताया जा रहा है. वहीं पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया और आज बांधडीह स्थित उसके घर पर कुर्की की कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि कुकड़ू की घटना का वह किंगपिन था और उसने घटना के बाद सभी नक्सलियों को सभी संगठित करते हुए मोटरसाइकिल एकत्र की और महाराज प्रमाणिक, अतुल महतो, अमित मुंडा और अनल के साथ कुकड़ू बाजार में घटना को अंजाम दिया. वैसे उसका अपना भाई पश्चिम बंगाल के बर्धवान से गिरफ्तार किया गया था, जिसने पुलिस के समक्ष घटना के कई राज खोले है. फिलहाल पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश बना रही है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!