गणेश चतुर्थी सोमवार को, जमशेदपुर में खुले पंडाल के पट

राशिफल

जमशेदपुर : गणेश चतुर्थी सोमवार को होगा. विघ्नविनाशक की पूजा शुरू होने जा रही है. जमशेदपुर में इस मौके पर कई पंडालों के पट खोले गए. बागबेड़ा के सनराइज क्लब द्वारा आयोजित गणेश पूजा पंडाल का उदघाटन पोटका की विधायक मेनका सरदार, समाजसेवी हरिवल्लभ सिंह आरसी, ज़िला पार्षद किशोर यादव, संजीव कुमार एवं शंकर राव, सुनील अग्रवाल एवं अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन संस्था के महासचिव अमर सिंह ने किया. अध्यक्षीय भाषण विजय सिंह जबकि मोनू ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. महासचिव धर्मेंद्र चौहान, जयंत सिंह, डब्बू, सचिन सिंह, लाल बचन राय, राहुल झा, नीतीश कुमार, गोलू कुमार, अवधेश ठाकुर, परशुराम सिंह, राजू दोसा, दिनेश चौहान, मुरारी कुशवाहा, जगदीश, संध्या चरण महतो, बुधराम पप्पू, संजय सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता एवं क्लब के सभी सदस्यों का योगदान रहा.

दूसरी ओर, न्यू यूथ यूनीक क्लब बाग़बेड़ा द्वारा आयोजित श्री गणेश पूजा पंडाल का उदघाटन भाजपा नेता एसटी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उपेन्द्रनाथ सरदार ने किया. इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री पप्पू मिश्रा, होपना महाली, आनन्द सिंह, आशु दास, कमिटी के सिदार्थ श्रीवास्तव, रक्कू, दीपक आदि मुख्य लोग मौजूद थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!