गणेश पूजा व हरितालिका तीज की रही धूम

राशिफल

जमशेदपुर : श्री गणेश चतुर्थी के साथ ही हरितालिका तीज भी मनायी गयी. शहर व आसपास के हिस्सों में विभिन्न स्थानों पर पूजा पंडालों का निर्माण कर भगवान गणेश की पूजा की जा रही है. इनमें कई पंडालों का पिछले रविवार को ही उद्घाटन संपन्न हो चुका था. वहीं कई पंडालों के पट सोमवार को खुले. शहर में कदमा के बीएच एरिया स्थित श्री बालाजी विलास व बागबेड़ा के सिद्धू-कान्हु मैदान में सनराइड क्लब द्वारा निर्मित पूजा पंडाल, भव्य प्रतिमा व मेला लोगों के आकर्षण का केंद्र है. यह संयोग रहा कि इस बार तीज के दिन ही गणेश पूजा की भी धूम रही. शहर में सुहागिन महिलाओं ने हरितालिका तीज का व्रत रखा. साथ ही भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर अपने पति के चिरंजीवी होने की कामना की. शहर के विभिन्न मंदिरों में हरितालिका तीज की कथा व पूजा हुई, जिसमें व्रती महिलाएं शामिल हुईं. तिथि को ध्यान में रखते  हुए कई स्थानों पर सुबह 9.00 बजे तक पूजा की गयी, जबकि कहीं-कहीं संध्या बेला में पूजा हुई.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!