गुड़ाबांदा : विभिन्न दलों के 20 कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता

राशिफल

गुड़ाबांधा : गुड़ाबांदा प्रखंड की आंगरपारा पंचायत के पुनसा गांव में विभिन्न दलों के 20 कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली. सभी नये सदस्यों का भाजपा नेता समीर महंती ने पार्टी में स्वागत किया. भाजपा में शामिल हुए पंकज मुंडा, गणेश मुंडा, पलटो मुंडा, अजित मुंडा, चंद्र मोहन मुंडा, दुशास्थान मुंडा व अन्य ने भाजपा की सदस्यता ली. श्री महंती ने कहा कि राज्य में भाजपा की लहर है. सरकार की विकास योजनाओं से प्रभावित होकर लोगों का झुकाव भाजपा की ओर है. युवाओं को पार्टी में शामिल होने से संगठन को मजबूती मिली है. पार्टी में शामिल सभी सदस्यों को उचित सम्मान और अधिकार मिलेगा. सभी कंधा से कंधा मिलाकर जनहित में कार्य कर लोगों को संगठन से जोड़ें. इस दौरान मनोज जेना, गोपाल बेरा, रुद्र प्रताप महतो, लालटू महतो, बबलू बेरा समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!