खबरघाटशिला के डाक सहायक को सेवानिवृत्ति पर दी गयी विदाई
spot_img

घाटशिला के डाक सहायक को सेवानिवृत्ति पर दी गयी विदाई

राशिफल

घाटशिला : घाटशिला डाक घर के सेवानिवृत्त डाक सहायक काशीनाथ कुम्भकर के सम्मान मे एक सम्मान समारोह का आयोजन धलभूमगढ़ के डाकपाल शिवुरंजन मंडल की अध्यक्षता में किया गया. इस समारोह को मऊभंडार के डाकपाल मोति ईतु माझी तथा घाटशिला के डाकपाल ने सम्बोधित किया. इस अवसर पर सिंहभूम प्रमंडल क्लास थ्री यूनियन के सचिव चंडी चरण साधु ने कहा कि डाक विभाग के ग्लोबलाइजेशन के दौर मे सतर्क रहकर कार्य करने की जरूरत है. अब विभाग दिनों-दिन विभिन्न प्रकार के व्यापार ला रहा है. कुम्भकर ने अपने कर्तव्य काल वेदाग निभाए हैं. उनके कार्य प्रेरणास्रोत के रूप में हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे. जगदीप टुडू ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!