चांडिल : रक्तदान महोत्सव-अगस्त क्रांति संपन्न

राशिफल

चांडिल : हरेलाल महतो फैंस क्लब व जनसेवा ही लक्ष्य द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ”स्वैच्छिक रक्तदान महोत्सव-अगस्त क्रांति” का समापन शनिवार को चौका मोड़ पर समारोहपूर्वक हुआ. इससे पूर्व सुबह 11 बजे वार्ड सदस्य स्वपन गोराई, हरेलाल महतो फैंस क्लब के संचालक देवराज महतो व डॉ बीके गुप्ता ने संयुक्त रूप से  फीता काटकर महोत्सव के अंतिम शिविर का उद्घाटन किया. एमजीएम ब्लड बैंक के सौजन्य से शिविर का संचालन किया गया. इस अवसर पर पिन्टू महतो, कानगु महतो, प्रेम चन्द्र पोद्दार, गुलाब सिंह, गोपेश महतो, दुबराज उरांव, जगदीश गोराई, पशुपति माझी, मथुर महतो, मेराजुल अंसारी, अकबर अंसारी, ब्लड बैंक टीम के डॉ0 बी के गुप्ता, राघव कुमार, हुस्न आरा,  रेणु कुमारी, ममता कुमारी व अन्य उपस्थित थे.

मानव व जीव सेवा ही परम धर्म : हरेलाल महतो
महोत्सव के प्रायोजक समाजसेवी हरेलाल महतो ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान महोत्सव का आयोजन मानव सेवा के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस संसार में मानव व जीव सेवा ही परम धर्म है. 19 अगस्त को रक्तदान महोत्सव शुरू करने से अब तक ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 12 मरीजों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराया गय है. उन्होंने कहा कि आगे स्वैच्छिक रक्तदान, निःशुल्क नेत्र चिकित्सा, स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!