नृत्य नाटिका प्रस्तुत करते कलाकार. मंगल पाठ करतीं महिलाएं.
चाकुलिया : चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित राणीसती मंदिर में भाद्र अमावस्या महोत्सव के दूसरे दिन मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर की भव्य सजावट की गई और दादी राणीसती का अलौकिक श्रृंगार, अखण्ड ज्योत लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. महोत्सव के दूसरे दिन सुबह आरती, जात पूजन, दोपहर 3 बजे मंगल पाठ के बाद कोलकाता से आये बिजय गर्ग एण्ड ग्रुप द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर लोगों को देर शाम तक बांधे रखा. नृत्य नाटिका टीम द्वारा राणीसती दादी की जीवनी और भक्ति पर नाटक प्रस्तुत कर लोगों को दादी की शक्ति व महिमा से का संदेश दिया गया. रात 9 बजे भंडारा का आयोजन किया गया. इसमें हजारों भक्तों ने मंदिर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया. रात 10 बजे कोलकाता से आए विजय गर्ग एंड ग्रुप द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में भरत झुनझुनवाला, शंकर रुंगटा, प्रभात झुनझुनवाला, कौशल रुंगटा, दिपक झुनझुनवाला, संजय लोधा, बिशाल लोधा, माधव झुनझुनवाला, पंकज अग्रवाल, अमित भारतीय, आलोक लोधा, बिट्ठल शर्मा, बासु लोधा, बिजय लोधा समेत अन्य उपस्थित थे.