चाकुलिया के सीएचसी प्रभारी डॉ सुरेश चंद्र महतो कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया के सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुरेश चंद्र महतो मंगलवार को कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित हुए. आई पी एच नामकुम रांची के सभागार में स्वास्थ्य मंत्री रामचन्द्र चंद्रवंशी ने प्रशस्ति पत्र, कप और एक लाख रुपये की चेक देकर सम्मानित किया. सामुदायिक स्वास्थय केंद्र चाकुलिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश चन्द्र महतो ने बताया कि यह पुरस्कार उनकी नहीं बल्कि सारी टीम को मिली है. सभी के मेहनत और लगन के काऱण चाकुलिया सीएचसी को कायाकल्प अवार्ड के लिए चयन हो पाया है. सीएचसी को अवार्ड मिलने से स्वास्थ्य कर्मियों में खुशी का माहौल है.श्री महतो ने कहा कि यह अवार्ड साफ सफाई एवं बेहतर कार्य के लिए दिया गया है. कहा कि इस सम्मान को पाने में सतीश कुमार वर्मा प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रणय बेहुरिया प्रखंड लेखा प्रबंधक ,डॉ के बी महतो आर बी एस के, दीपिका कूमारी एएनएम्, बड़ा बाबू यशवंत कुमार एवं आउट सोर्स के सभी सफाई कर्मीयों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!