चाकुलिया : नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की … से गूंजा ठाकुरबाड़ी मंदिर

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया के ठाकुरबाड़ी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर कमेटी की दो दिवसीय जन्मोत्सव का धूमधाम से आयोजि किया गया. महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को नन्दोत्सव मनाया गया. वासुदेव की भूमिका में उमंग पसारी ने जैसे ही मंदिर में माथे पर टोकरी में कृष्ण रूपी शिशु को लेकर प्रवेश किया, पूरा मंदिर भक्तिमय हो गया. ‘नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की’ के उद्घोष से मंदिर से गूंज उठा. वहीं नंदबाबा-उमंग पसारी और यशोदा की भूमिका में निशा पसारी थी. मौके पर स्थानीय बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को अपनी और आकर्षित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर कमेटी और मारवाड़ी महिला समिति की सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस अवसर पर शंकर रुंगटा, गणेश्वर मटा, दीपक झुनझुनवाला, संजय लोधा, राजेश छावछेरिया, कृष्णा बसारी, सुमित लोधा, वासुदेव रुंगटा, बासु लोधा, रामअवतार बांकरेवाला, अनूप खेडिया, रीता लोधा, राजश्री रुंगटा, उमा लोधा, पुष्पा रुंगटा समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!