चाकुलिया नपं क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप, फोगिंग मशीन का केमिकल खत्म

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड के ग्रामीण मच्छर से परेशान हैं. बरसात के दिनों में नपं प्रशासन द्वारा न तो नालियों में समय पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है और न ही फोगिंग मशीन का ही प्रयोग हो रहा है. चौक-चौराहे पर कूड़ा-कर्कट और जल-जमाव होने से क्षेत्र मच्छरों का पालन केन्द्र बन कर रह गया है. इस संबंध में नपं के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अरविन्द कुमार ओझा ने बताया कि नपं द्वारा ग्रामीणों के बीच ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया गया है. नालियों में भी डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि फोगिंग मशीनका केमिकल नहीं होने के कारण मशीन का प्रयोग बंद है. केमिकल मंगवाई गई है, आते ही शुरू किया जाएगा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!