चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति और प्रखंड पदाधिकारियों की बैठक, विभिन्न योजनाओं पर हुई चर्चा

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को पंचायत समिति और प्रखंड पदाधिकारियों की एक बैठक प्रमुख सुमन मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी ली. बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ लेखराज नाग ने कहा कि पूर्व बैठक में आयी समस्याओं का समाधान किया गया है, हर विभाग के कर्मी विभाग से जुड़ी समस्याओं का निस्पादन जल्द कर लें. बैठक में पंसस राजीव महापात्रा ने कहा कि बाल विकास परियोजना से कई कन्यादान और सुकन्या योजना के लाभुक लाभ पाने से वंचित है. इस पर पर्यवेक्षिका सविता सिंहा ने कहा कि फार्म में त्रुटियां होने के कारण उनके आवेदन की स्वीकृति नही हुई है. बैठक में झारखंड स्किल डेवलेपमेंट मिशन सोसाइटी झारखंड सरकार द्वारा कौशल विकास योजना के तहत मीडिया स्किल काउंसिल के तहत गोल्डेन लाइफ लर्निंग स्कील योजना की जानकारी राम कृष्ण लोधा ने दी. उन्होंने बताया कि मीडिया सेक्टर के तहत बच्चों को टेक्निकल शिक्षा दी जा रही है.सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए पंचायतों में प्रचार-प्रसार कर युवाओं को प्रशिक्षण लेने के लिए जागरूक करें. प्रशिक्षण में युवाओं से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा. बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित विकास योजना की जानकारी ली गयी. बैठक में जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, पंसस कुंवर मांडी, ललिता हांसदा, दुलारी मांडी, ज्योतिरानी गोस्वामी, पेय जल एवं स्वच्छता विभाग के जेई उदय नारायण शर्मा, बीईओ उदय प्रताप चौधरी, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी बिजली विभाग के जेई दिपक कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!