चाकुलिया में उज्ज्वला योजना से मिली गैस लीक, मां समेत दो बच्चे झुलसे

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत के दुर्गाडीह गांव के ढ़ेगाडीह टोला निवासी सिंगराय किस्कु के घर में मंगलवार की रात गैस लीकेज होने के कारण घर समेत घर मे रखे सारा समान जल कर राख हो गया. वही पत्नी साझो किस्कु (34), बेटी कालो किस्कु (8) और पुत्र मनसाराम किस्कु (5) आग से झुलस गये हैं. ग्रामीणों ने इसकी सुचना विधायक कुणाल षाड़ंगी को दी. सुचना पाकर विधायक श्री षाड़ंगी ने स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को देकर 108 एम्बुलेंस से मरिजों को लाकर बेहतर उपचार करने की बात कही. मरीजों को झामुमो नेता मोहन सोरेन और मनोरंजन महतो ने 108 एम्बुलेंस से सीएचसी लाया. डॉक्टर सम्पा मन्ना ने प्राथमिक उपचार किया समाचार लिखे जाने तक मरीजों का इलाज सीएचसी में की जा रही थी. सुचना पाकर भाजपा नेता समीर महंती भी सीएचसी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. अवसर पर सिंगराय किस्कु ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि उसकी पत्नी ने बरामदे में जैसे ही ढिबरी जलायी घर में आग लग गया. कहा कि कुछ माह पूर्व ही उसे उज्ज्वला योजना के तहत गैस चुल्हा और सिलेंडर मिला था. घटना से प्रतीत होता है कि गैस रिसाव होने से घर में आग लगी है. कहा कि इस घटना से घर में रखे 48 क्विटल धान, जरूरी कागजात और नगद 2 हजार रुपये समेत सारा समान जल कर राख हो गया है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!