चाकुलिया में महिला समूह को किया सशक्त

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत के कोलवादिया गाँव में जेएसएलपीएस द्वारा संचालित आजीविका मिशन से जुड़ी महिला समूहों की सदस्यों के साथ विधायक कुणाल षाड़गी ने बैठक कर महिलाओं की समस्या से अवगत हुए. मौके पर श्री षाड़गी ने कहा कि आर्थिक स्वाधीनता ही महिला सशक्तिकरण कि दिशा मे पहला क़दम है. पुरूष के सशक्त होने पर व्यक्ति सशक्त होता है लेकिन महिला सशक्त होगी तो समाज सशक्त होगा. वे हमेशा ऋण संबंधी समस्याओं और बैंक के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनवाने के लिए प्रयासरत हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएँ स्वावलंबन बनें.
विधयक ने कहा कि यहाँ के ग्राम संगठन के लिए सरकारी भवन की व्यवस्था करने की पहल जल्द होगी.उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री महोदय से महिला समूहों को स्वरोज़गार से जुड़े लोन, बैकिंग प्रणाली और अन्य तकनीकी पहलुओ वाली समस्याओं के लिए विशेष हेल्पलाईन चलाने की भी माँग की है.मौके पर ज़िलापार्षद शिवचरण हांसदा, गणेश गोप, दशरथ माण्डी, राम मुर्मु, सकीला मुर्मु, सहदेव गोप, ठाकुर गोप समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!