खबरचाकुलिया में 12 सितंबर को सबुआ हांसदा का शहादत दिवस मनायेगा झामुमो,...
spot_img

चाकुलिया में 12 सितंबर को सबुआ हांसदा का शहादत दिवस मनायेगा झामुमो, आयेंगे शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की जामुआ पंचायत के केरुकोचा हाट मैदान में शनिवार को झामुमो प्रखंड कमेटी की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष साहेबराम मांडी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कुणाल षाड़ंगी उपस्थित थे. बैठक में शहीद सबुआ हांसदा का शहादत दिवस 12 सितंबर को मनाने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए श्री षाड़ंगी ने कहा कि हर बार के मुताबिक इस बार भी भव्य तरीके से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा. आगामी 12 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत शहीद परिवार को सम्मानित किया जाएगा. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गुरुजी शिबू सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा झामुमो के कई बड़े नेता भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ता जुट जायें. मौके पर असित मिश्रा, साहेब राम माण्डी, गोपन परीहारी, शिव चरण हांसदा, ललित माण्डी, मनोरंजन महतो, धनंजय करुणामय, मोहन सोरेन, दाकिन किस्कू, लाल मोहन माण्डी, राम स्वरूप यादव, मिठू हांसदा, सरकार मुर्मू, अर्जुन हेंब्रम, राम मुर्मू, निरेन सोरेन, सकिला मुर्मू, राम बेसरा समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक में संचालन कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से मुख्य संरक्षक कुणाल षाड़ंगी, कार्यकारिणी संरक्षक शिवचरण हांसदा, अध्यक्ष मंगल हांसदा, उपाध्यक्ष डोमन मांडी, सचिव विनय गिरि, सह सचिव सरकार मुर्मू, कार्यकारिणी अध्यक्ष रामचन्द्र हांसदा, सचिव अर्जुन हेम्ब्रम, उपाध्यक्ष निरेन सोरेन, सह सचिव घनश्याम हांसदा, सलाहकार अध्यक्ष लाल मोहन मांडी, सलाहकार समिति में दाखिन किस्कू, डोमन मांझी,राम बेसरा सालखान मांडी और सूचना विभाग कुश गिरि समेत अन्य को सक्रिय सदस्य के रूप में चुना गया है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!