चाकुलिया : राणीसती मंदिर में आयोजित भाद्र अमावस्या महोत्सव आयोजित, अरे रे मेरी चुनर वाली मां रानी सती … से गूंजा क्षेत्र

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित राणीसती मंदिर में आयोजित भाद्र अमावस्या महोत्सव के प्रथम दिन रात्रि जागरण किया गया . इसमें स्थानीय कलाकारों ने देर रात्रि तक भजन प्रस्तुत किये. स्थानीय कलाकार मनोज शर्मा, नट्टू शर्मा और विकास शर्मा ने आजा रे भवानी थारा सेवक तरसे, दादी दादी बोल दादी सुन लेगी, अरे रे मेरी चुनर वाली मां रानी सती मां, आओ आओ मेरी दादी जी पधारो जैसे एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों का देर रात्रि तक प्रस्तुत किये. रात में भजन के पश्चात मंदिर कमेटी द्वारा भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. महोत्सव में शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे मंगल आरती 7:30 बजे जात पूजन और दोपहर 2:30 बजे मंगल पाठ का आयोजन किया गया.  संध्या 8:00 बजे श्रृंगार आरती और भंडारा का आयोजन किया गया. रात 9:30 बजे से कोलकाता से आए विजय गर्ग एंड ग्रुप द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में भरत झुनझुनवाला, प्रभाष झुनझुनवाला, दीपक झुनझुनवाला, कौशल रुंगटा, विशाल लौधा, पंकज अग्रवाल, बिठल शर्मा, बिजय लोधा, आलोक लोधा, अन्नु शर्मा, अज्जू शर्मा, बसु लोधा समेत अन्य ने आम भूमिका निभाई.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!