चाकुलिया : सड़क मरम्मत नहीं होने से लोगों में रोष

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया स्टेशन से नया बाजार सुभाष चौक तक जाने वाली रेलवे की सड़क काफी जर्जर हो चुकी है .सड़क पर कई बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं. बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने से लोगों को सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है. स्टेशन जाने के लिए नया बाजार के लोग इसी सड़क का प्रयोग करते हैं. लोगों ने कहा कि सड़क पर उभरे गड्डों में वर्षा का पानी भरने से सड़क तालाब में तब्दील हो गयी है. रात में स्टेशन आने-जाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार रेलवे के पदाधिकारियों और  क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से गड्ढों को भरने की मांग की गई, परंतु अब तक किसी ने भी पहल नहीं की है. इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!