चित्रेश्वर सबर टोला की महिलाओं ने विधायक से की समस्याओं के समाधान की मांग

राशिफल

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के चित्रेश्वर गांव स्थित सबर टोला की महिलाओं ने बहरागोड़ा विधायक कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराते हुए समाधान की मांग की. चित्रेश्वर गांव निवासी यशोदा नायक ने कहा कि वे सभी सबर हैं. टोला में सात परिवार हैं, परंतु सातो परिवार सरकारी लाभ पाने से वंचित हैं. कहा कि उन्हें अंत्योदय कार्ड नही नही मिला है. सभी परिवार को लाल कार्ड मिला है. सातो परिवार सरकार द्वारा दी जाने वाली अन्य योजना का लाभ पाने से वंचित हैं. सभी सरकारी भूमि पर वर्षो से रहते आ रहे हैं. उन्हें अबतक भूमि पट्टा भी नही दिया गया है. विधायक ने समस्या से अवगत होकर सीओ सह प्रभारी एमओ हीरा कुमार से दूरभाष पर बात कर मामले से अवगत कराते हुए जांच कर उचित पहल करने की बात कही. एमओ ने कहा कि वे इस संबंध में जांच कर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करेंगे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!