जमशेदपुर का 10 वा संथाली सह क्षेत्रीय फ़िल्म महोत्सव 8 सितम्बर से

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर में 10वां संथाली और क्षेत्रीय फ़िल्म महोत्सव 8 सितम्बर से शुरू होगा, जहां संथाली, हो और नागपुरी फिल्मों का प्रीमियम होगा, जिसमें सौ से भी अधिक कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे. जानकारी देते हुए आइसफा के अध्यक्ष भाजपा नेता रमेश हांसदा ने बताया कि जमशेदपुर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आगामी 8 सितम्बर को झारखंड सरकार के कला संस्कृति युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अमर कुमार बावरी इस फ़िल्म फेस्टीवल का उद्घाटन करेंगे, जबकि 14 सितम्बर को समापन समारोह के लिए राज्य के मुख्यमंत्री के अलावे केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई नेताओं एवं मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. वही रमेश हांसदा ने बताया कि इस बार झारखंड, बंगाल, ओडिशा दिल्ली सहित कई राज्यों के 10 हजार से भी ज्यादा आदिवासी समापन समारोह का हिस्सा बनने जा रहे हैं. समापन समारोह बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में आयोजित किया जाएगा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!