जमशेदपुर के इस पेंटर की पेंटिंग देखकर भावुक हो गये फिल्म स्टार अजय देवगन, जानिये क्या है पूरा मामला

राशिफल

फिल्म स्टार अजय देवगन के साथ आर्टिस्ट अर्जुन दास.

जमशेदपुर : जमशेदपुर के रहने वाले राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पेंटिंग कर चुके आर्टिस्ट अर्जुन दास के पेंटिंग का फिल्म स्टार अजय देवगन भी दिवाने हो गये. मुंबई में जैसे ही फिल्म अभिनेता अजय देवगन से उनके आवास पर आर्टिस्ट अर्जुन दास ने मुलाकात की तो उन्होंने अपने हाथो से उनके पिता वीरु देवगन के बनायी गयी तस्वीर भेंट की. उस पेंटिंग को देखकर अजय देवगन भावुक हो गये और खुद को अर्जुन दास की तारीफ करने से रोक नहीं पाये.

ऑटोग्राफ देते अजय देवगन.

इसको देखकर अजय देवगन काफी खुश हुए और इस बात की भी उनको खुशी हुई कि जमशेदपुर के कलाकार ने इतने हिम्मत से आकर उनको यह पेंटिंग गिफ्ट किया. हालांकि, मुंबई स्थित जुहू मे अजय देवगन का घर “शिव शक्ती” मे आम लोगो के लिये खड़े रहने की भी इजाजत नही है पर अर्जुन दास की कला की पूरी जानकारी मिलने पर पेंटिंग बहुत पसंद आयी और खुद मिलने के लिये तैयार हो गये. उनके घरों के बाहर लोगों का मकान के बाहर ही सेल्फी लेने के लिये भीड़ लगी रहती है, वैसे में में सुपरहिट फिल्म शिन्घम, रेड, ओन्च ओपन ऑफ़ ताइम्ं ऑफ़ मुंबई के सुल्तान गंगाजल अभिनेता से मिलना उनके लिए बहुत गर्व की बात है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!