जमशेदपुर : टाटा स्टील में नौकरी दिलाने के नाम पर 176 लोगो को ठगने वाला गोविन्दपुर का युवक गिरफ्तार

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो समेत आसपास रहने वाले करीब 176 लोगों से लाखों की ठगी करने वाला मुख्य आरोपी गोविन्दपुर हाउसिंग कॉलोनी निवासी प्रभुनाथ यादव के पुत्र ज्योति कुमार उर्फ गोल्डी को मानगो पुलिस ने मानगो क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 11 जुलाई को मानगो निवासी राजू साव ने एक मामला दर्ज किया था, जिसमे कहा गया था कि टाटा स्टील में नौकरी लगाने के नाम पर अमित कुमार सिंह और ज्योति कुमार उर्फ गोल्डी ने ठग लिया है. अकेले सिर्फ राजू साव से 4 लाख रुपये की ठगी की गई थी. बाद में पुलिस ने तत्काल अमित कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन गोल्डी फरार था. वह रांची में छुपा हुआ था. पुलिस शनिवार को जब उसको पकड़ने पहुंची तो गोल्डी वहाँ से भाग निकला. गोल्डी को पीछा करते हुए पुलिस मानगो पहुँची, जहां से उसको गिरफ्तार कर लिया गया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!