जमशेदपुर पुलिस ने दो अपराधी को पकड़ा, लोगों से करते थे नकली हथियारों के बल पर लूट

राशिफल

जमशेदपुर : नकली हथियार के बल पर राहजनी करने वाले गिरोह का जमशेदपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से नकली पिस्तौल और ऑटो जप्त किया है. बताया जा रहा है कि इनके द्वारा कल देर शाम एमजीएम थाना अंतर्गत भिलाई पहाड़ी के समीप एक ट्रक चालक को ऑटो से पीछा कर रोका गया, उसके बाद ट्रक चालक और खलासी के साथ नकली हथियार का भय दिखाकर मारपीट किया जा रहा था. इसी बीच पुलिस गश्ती दल वहां पहुंची और दो अपराधकर्मियों मोहम्मद अल्ताफ हुसैन और मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार कर लिया. वैसे इस दौरान एक अपराधकर्मी भागने में सफल रहा. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधकर्मी आजाद नगर थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस तीसरे अपराधकर्मी की गिरफ्तारी को लेकर छानबीन में जुटी हुई है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!