जमशेदपुर : बागबेड़ा के मकान में आग लगी, 70 हजार कैश समेत लाखों का नुकसान

राशिफल

बागबेड़ा में लगी आग को बुझाते दमकलकर्मी.

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत जगन्नाथपुर रोड पर स्थित कालीचरण टुडू के मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इससे घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. बताया जाता है कि यह आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी. वही स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वैसे दमकल की गाड़ी ढाई घंटे बाद पहुंची तब तक पूरा घर जलकर खाक हो चुका था.

घर के बाहर लगी लोगों की भीड़ का नजारा.

जानकारी देते हुए गृह स्वामी ने बताया कि 70 हजार नगद के अलावा घर का सारा सामान, बैंक के कागजात, मैट्रिक से लेकर आईटीआई तक के सभी प्रमाण पत्र स्वाहा हो गए. हालांकि गृह स्वामी इस दौरान काफी प्रयास करता रहा आग पर काबू पाने का, लेकिन सफल ना हो सका. इस दौरान वह झुलस भी गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!