जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने 30 अगस्त की मध्य रात्रि गोविंदपुर थाना अंतर्गत जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के समीप से ट्रक लूट और खलासी की हत्या मामले में खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले पांच अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इन अपराधियों से चोरी का ट्रक, देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, 2 खाली खोखा, एक खून से सना चाकू, खून से सना कलाई घड़ी, अपराधी का चप्पल व अन्य सामानों को किया बरामद. सभी अपराधी बिहार के अरवल जिला के रहनेवाले बताए जा रहे हैं. मामले की जानकारी देते हुए जमशेदपुर एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी पहले ट्रक चालकों से दोस्ती करते हैं.
उसके बाद मौका देखकर उनकी हत्या कर ट्रक लूट फरार हो जाते हैं और कोलकाता के बाजार में उसे जाकर बेच देते हैं. उन्होंने बताया कि ये सभी पेशे से चालक है. इस घटना में भी ऐसा ही किया गया. वैसे जमशेदपुर में इस तरह की पहली घटना थी जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. वहीं गिरफ्तार दो अपराधकर्मी दिनेश कुमार और अनुज यादव पेशेवर अपराधकर्मी बताए जा रहे हैं और उक्त घटना का मास्टरमाइंड भी. पुलिस कप्तान ने बताया कि दोनों ट्रक लूट कांड में पूर्व में भी जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि इस घटना का ब्लू प्रिंट भी इन्हीं दोनों ने तैयार किया था और तीन महीने से घटना को अंजाम देने के लिए बाकी तीन सहयोगियों जयसन कुमार गौतम कुमार और रंधीर चौधरी का सहयोग लिया था.