जमशेदपुर ब्रेकिंग : परसुडीह में 6 साल की बच्ची के बलात्कारी को लोगों ने पकड़ा, पुलिस की ततपरता से रुका मॉब लिंचिंग

राशिफल

पकड़ा गया युवक भूरा बाल वाला पुलिस के पकड़ाने के बा

जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित सोपोडेरा के सालगाझुडी फाटक के पास लोगों ने बलात्कारी युवक मकदमपुर निवासी महावीर को पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई की गई. उस युवक ने उसी क्षेत्र की 6 साल की लड़की के साथ बलात्कार की थी और फरार था.

उमड़ी भीड़

पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इसी बीच युवक अपने उसी बस्ती में घूम रहा था. लोगो ने उस युवक को पकड़ लिया. उसको लोगो ने बांध दिया था और पिटाई कर रहे थे. परसुडीह पुलिस को इसकी सूचना मिली.

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता खुद दल बल के साथ पहुंचे और लोगो की भीड़ से उस युवक को छुड़ाने के बाद सीधे थाना ले गए. इस तरह परसुडीह पुलिस की ततपरता से एक मॉब लिंचिंग की घटना टल गया नही तो भीड़ की हिंसा का बलात्कारी शिकार हो जाता. पुलिस उस युवक को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू की है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!