जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह के एक फर्नीचर व्यवसाई से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. जहां देर शाम बेखौफ बदमाशों ने फर्नीचर के दुकान पर रंगदारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. वही दुकान में रखे फर्नीचर को भी तोड़फोड़ दिया . इधर रंगदारी नहीं देने पर दोनों अपराधियों ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर डाली. इधर घटना की सूचना मिलते ही सीतारामडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक बदमाश को हिरासत में ले लिया है, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए युवक को गिरफ्तार कर थाना ले गई है. जहां पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं फरार अपराधी के खिलाफ पुलिस छापेमारी में जुट गई है. घटना की जानकारी देते हुए व्यवसाई ने बताया कि लगातार दोनों अपराधियों राजू शर्मा और राजेश शर्मा द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही थी. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी जा रही थी. इधर आज भी शाम को दोनों अपराधियों द्वारा रंगदारी की मांग की गई थी. नहीं देने पर दुकान में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया विरोध करने पर पिटाई भी कर डाली.