जमशेदपुर में भगवान गणेश की वंदना, बाला गणपति विलास का 101 वां महोत्सव शुरू

राशिफल

बाला गणपति विलास की पूजा करते मंत्री सरयू राय और भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार व अन्य.

जमशेदपुर : गणेश महोत्सव की धूम पूरे देश में है. वही जमशेदपुर के कदमा स्थित बालाजी गणपति विलास अपना 101 वां महोत्सव मना रहा है. राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कदमा के बालाजी गणपति विलास पूजा पंडाल पहुंचे. जहां गणपति की पूजा अर्चना की. उधर कदमा के गणेश पूजा मैदान में आयोजित गणेश महोत्सव 18 दिनों तक चलता है. जहां विशाल मेला का भी आयोजन किया गया है. उधर महोत्सव को लेकर पिछले 1 माह से तैयारी चल रही थी. यहां भव्य पंडाल और विशाल गणपति की प्रतिमा स्थापित की गई है. वही मंत्री सरयू राय ने गणपति से राज्य और देश में खुशहाली कायम हो इसकी कामना की. इस मौके पर उनके साथ भाजपा के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!