जमशेदपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर उत्सव का माहौल

राशिफल

राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में प्रतिभागी.

जमशेदपुर : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लौहनगरी में उत्सव का माहौल है, जहां कहीं राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता चल रही है, तो कहीं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. वहीं कई मंदिरों में राधा कृष्ण का झूलन कार्यक्रम किया जा रहा है तो कहीं रंग बिरंगी आकर्षक झांकियां लोगों का मन मोह रही है. ऐसा ही नजारा आज जमशेदपुर की सड़कों पर देखा गया जहां अखिल भारतीय युवा यादव महासभा की ओर से कृष्ण लीला से जुड़ी अनेक मनोरम दृश्यों का झांकी निकाली गयी. जो एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान से लेकर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए साकची स्थित आम बागान पहुंची. जहां महा आरती के बाद भोग वितरण का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में शहर के श्रद्धालु शामिल हुए. वहीं इस झांकी में भगवान श्री कृष्ण के कई रूपों का अद्भुत नजारा देखने को मिला. जिसे देखने शहर की जनता सड़क पर उमड़ पड़ी. आयोजन समिति ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भगवान श्री कृष्ण के सभी रूपों के मूल अर्थ को लोगों को समझाना है जिससे लोग प्रभु श्री कृष्ण के ज्ञान को जीवन में आत्मसात कर सकें.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!