जमशेदपुर : वनवासी कल्याण केन्द्र के प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन में वनवासी समाज को पुनर्जीवित करने पर विचार-विमर्श

राशिफल

जमशेदपुर : वनवासी कल्याण केन्द्र का प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. जहां पूरे राज्य से आए वनवासी समाज के लोग विलुप्त होती प्रजाति को पुनर्जीवित करने पर विचार विमर्श कर रहे हैं. जहां धर्मांतरण पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. वही इस सम्मेलन में धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों को सरकार द्वारा वनवासी जाति को दी जा रही सुविधाओं से वंचित करने का निर्णय लिया गया है. साकची स्थित अग्रसेन भवन में वनवासी कल्याण केन्द्र का एक दिवसीय प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. जहां पूरे राज्य से 500 से अधिक वनवासी कल्याण केंद्र के लोग एकत्रित होकर विलुप्त होती प्रजाति को फिर से पुनर्जीवित करने पर विचार विमर्श किया. वही इस सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं जहां धर्मांतरण को रोकने पर विचार विमर्श किया गया. संगठन के ईस्टर्न जोन प्रभारी प्रणय कुमार ने कहा कि धर्मांतरण के कारण आज कई जातियां विलुप्त होने के कगार पर है. जिसे पुनः संरक्षित कर सुरक्षित कैसे रखा जाए इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!