जमशेदपुर : पिछले वर्षों की तहत इस बार भी बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में ‘कैनवास इंडिया’ मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है. यह ट्रेड फेयर 13 सितंबर से आरंभ हो रहा है, जो 24 सितंबर तक चलेगा. फेयर में 500 से भी अधिक ग्लोबल ब्रांड आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र होंगे. इसमें करीब पांच लाख आगंतुकों के आने की संभावना है. फेयर में अपने स्टॉल लगाने के लिए कई नामचीन कंपनियों ने हाथ बढ़ाया है. इसका उद्देश्य नये उत्पादों को प्रस्तुत करने के साथ ही उससे लोगों को रू-ब-रू कराना तथा उद्योग जगत व उद्यमियों को बढ़ावा देना है. फेयर में विभिन्न स्टॉल्स पर सजे उत्पादों का लाइव प्रदर्शन किया जायेगा, ताकि आगंतुक व इच्छुक ग्राहक उसकी खासियत व समुचित उपयोग से अवगत हो सकें. यह जानकारी आयोजकों की ओर से दी गयी है.