जमशेदपुर : साकची पुराना किताब दुकान के समीप उस वक्त अफरा तफरी मच गया जब एक प्रेमी युगल को बाइक सवार ने घूर कर देख लिया. फिर क्या था, बीच सड़क पर ही प्रेमी बाइक सवार के साथ उलझ पड़ा. इधर प्रेमिका बीच बचाव करने लगी. इतने में वहां भीड़ इकट्ठी हो गई. सूचना मिलते ही टाइगर मोबाइल के जवान मौके पर पहुंचे, और तीनों को पीसीआर बुलाकर साकची थाना ले जाया गया. जहां मामले की जांच की जा रही है.
बताया जाता है कि बाइक सवार युवक युवती से पूर्व परिचित था इसी वजह से वह उसे घूर कर देखा, जो उसके प्रेमी को नागवार गुजरा. और बीच सड़क को ही रणभूमि में तब्दील कर दिया. फिलहाल तीनों से साकची थाना पुलिस पूछताछ कर रही है. किसी भी पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं कराया गया है.