जमशेदपुर : साकची सिटी स्टाइल के दस्तावेज में हेराफेरी करके किया 25 लाख का गबन

राशिफल

जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र स्थित कपड़ों के शो रूम सिटी स्टाइल में दस्तावेजों की हेराफेरी करके 25 लाख रुपए का गबन करने का एक मामला साकची थाने में दर्ज कराया गया है. यह मामला सिटी स्टाइल के एरिया मैनेजर मनीष कुमार सिन्हा के बयान पर दर्ज कराया गया है. मनीष कुमार सिन्हा बालीगुमा वास्तु बिहार के रहने वाले हैं. घटना के संबंध में उन्होंने 15 दिनों पूर्व भी आवेदन दिया था. अंततः जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
इन्हें बनाया गया है आरोपी
25 लाख रुपए का गबन के मामले में सिटी स्टाइल के सहायक प्रबंधक जितेंद्र वर्मा उर्फ जितेंद्र अग्रवाल को बनाया गया है. जितेंद्र अग्रवाल मानगो डिमना रोड आदर्श नगर के रहने वाले हैं. इसी तरह से मामले का दूसरा आरोपी गिरिडीह सारंडा के रहने वाले रामाशीष प्रसाद यादव को बनाया गया है. तीसरा आरोपी बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 5 के रहने वाले चंदन कुमार चौधरी को और चौथा आरोपी सिटी स्टाइल के स्टोर प्रबंधक केसरी नंद सिंह को बनाया गया है. केसरी नंद बिहार सिवान के रहने वाले हैं.
चार साल के अंतराल में किया है गबन
मनीष कुमार सिंह ने मामले में कहा है कि वर्ष 2015 से ही गबन का काम शुरू किया गया था. चार सालों के अंतराल में सभी आरोपियों ने मिलकर 25 लाख रुपए का गबन कर लिया है. गबन करने में दस्तावेजों की हेराफेरी की गई है. साक्षी थाने में मामला दर्ज होने के बाद सिटी स्टाइल प्रबंधन भी कम परेशान नहीं है. वे पूरे मामले को दबाने में लगे हुए हैं. वे चाह रहे हैं कि पूरा मामला मीडिया से दूर रहे, ताकि ग्राहकों को उनकी कमजोरी का पता नहीं चल सके.
क्या कहती है पुलिस
सिटी स्टाइल में 25 लाख रुपए का गबन करने का मामला दर्ज किया गया है. मामले में कितनी सच्चाई है इसकी जांच शुरू की गई है. जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. –विकास जायसवाल, अनुसंधानकर्ता, साकची थाना

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!