जमशेदपुर : सेक्रेट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के खिलाफ एडीपीओ से मिली आजसू पार्टी, कार्रवाई की मांग व आंदोलन की चेतावनी

राशिफल

जमशेदपुर : सेक्रेट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल द्वारा प्लेटिनम जुबिली के नाम पर अभिभावकों से 1500 रुपये की मांग किये जाने का विरोध करते हुए आजसू पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) कार्यालय पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने किया. कार्यालय में डीएसई की अनुपस्थिति में प्रतिनिधिमंडल एडीपीओ पंकज कुमार से मिला. इस दौरान पार्टी की ओर से एडीपीओ को एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया है कि स्कूल द्वारा अभिभावकों से 31 अगस्त तक 1500 रुपये जमा करने का नोटिस दिया जाना स्कूल की तानाशाही प्रतीत होता है. दूसरी ओर अधिकांश स्कूलों में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) कानून का पालन नहीं किया जा रहा है. जबकि इस कानून को बने करीब 10 साल बीत चुके हैं. स्कूल प्रबंधनों की मनमानी राज्य शासन और शिक्षा के निमित्त बने कानून को चुनौती देने के समान है. इसे देखते हुए एडीपीओ से दोनों बंदुओं पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की गयी. कन्हैया सिंह ने कहा कि यदि अभिभावकों के हित में दोनों बिंदुओं  पर त्वरित कार्रवाई नहीं की गयी, तो पार्टी आंदोलन का रुख अख्तियार करने को बाध्य होगी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!