जमशेदपुर : डॉ टीसी जॉन मेमोरियल ट्रस्ट की आधिकारिक यूनियन जमशेदपुर हॉस्पिटल एम्प्लाइज यूनियन का गुरुवार को हुए चुनाव में मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया. चुनाव पदाधिकारी सुदामा सिंह, चुनाव पर्यवेक्षक भूपेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में मतदान हुआ, जिसमे पहले कमेटी मेम्बर के लिए मतदान किया गया. इस चुनाव में बीरबल मुखी को कुल 50 मत, मणिभूषण मोहन्ती को 39 मत, जितेश कुमार सिंह को 34 मत, ओम नारायण त्रिवेदी को 33 और सोमनाथ केदार को 29 मत प्राप्त हुआ जो विजेता घोषित किए गए. इस चुनाव में कुल 58 में से 55 लोगो ने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके बाद कमेटी मेंबरो ने मिलकर राकेश्वर पांडेय को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया.