खबरजमशेदपुर Education : कांवेंट स्कूल के खिलाफ आजसू का शिक्षा विभाग पर...
spot_img

जमशेदपुर Education : कांवेंट स्कूल के खिलाफ आजसू का शिक्षा विभाग पर प्रदर्शन

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित कान्वेंट स्कूल की ओर से प्रस्तावित सिल्वर जुबिली कार्यक्रम में छात्राओं से जबरन पैसा वसूले जाने का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है. जहां मंगलवार को जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय पर महानगर आजसू द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं सिल्वर जुबली कार्यक्रम का निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग आजसू महानगर जिला कमेटी की ओर से की गई है. जानकारी देते हुए महानगर अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि सिल्वर जुबली कार्यक्रम के नाम पर कई सफेदपोश और हाई प्रोफाइल लोगों से बड़ी मात्रा में धन उगाही किया गया है. उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग करते हुए सिल्वर जुबली कार्यक्रम का विरोध किए जाने की बात कही है. साथ ही जिला शिक्षा अधीक्षक को चेतावनी भी दिया है और कहा है कि जब वार्ता के लिए स्कूल प्रबंधन को बुलाया गया तो उसके बदले एक ऐसा व्यक्ति वार्ता के लिए पहुंचता है जिसका स्कूल के साथ कोई लेना-देना नहीं, इसका मतलब कहीं ना कहीं जिला प्रशासन और जिला शिक्षा विभाग मामले को रफा-दफा करने में जुटी है. गौरतलब है कि कॉन्वेंट स्कूल सिल्वर जुबली के नाम पर छात्राओं से 15 सौ रुपए वसूलने का फरमान जारी किया है, इसको लेकर लगातार स्कूल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. उधर स्कूल प्रशासन भी अपने फैसले पर अडिग है. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या आजसू का विरोध रंग लाता है, या जिला शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन स्कूल प्रबंधन को क्लीन चिट देती है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!