जल संसाधन मंत्री का खुलासा-उनको जानकारी थी, कोनार परियोजना बहेगी, पर उदघाटन क्यों नहीं रोका इसका जवाब नही दे पाए मंत्री

राशिफल

जमशेदपुर : कोनार नहर परियोजना के मामले में मंत्री रामचंद्र सहिस ने खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें पहले ही आशंका थी, कि जिस रफ्तार के साथ पानी का बहाव है मिट्टी इसे झेल नहीं पाएगी संयोग से वही हुआ. उन्होंने कहा जो रेग्युलेटरी लगी हुई है.

वहां तत्परता के साथ काम नहीं किया, लापरवाही किया जिसके कारण यह घटना घटी. उन्होंने बताया कि लापरवाही के मामले में 4 इंजीनियर को सस्पेंड किया गया है. कोनार नहर परियोजना झारखंड की अति महत्वाकांक्षी परियोजना थी, लेकिन उद्घाटन के बाद नहर में पानी छोड़ते ही नहर में बना बांध ध्वस्त हो गया. वहीं मंत्री ने बताया कि उन्हें पहले से ही पता था, कि ऐसा होनेवाला है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब मंत्री को मालूम था तो उद्घाटन समारोह को रुकवाया क्यों नहीं. वैसे सरकार ने इस लापरवाही का ठीकरा इंजीनियर पर फोड़कर पल्ला झाड़ लिया है. मंत्री ने कहा कि सरकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी . वैसे मंत्री ने साफ कर दिया है कि इससे किसानों को भी नुकसान हुआ है सरकार उसकी पूरी भरपाई करेगी

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!