जुस्को का दूसरा पेड़ का बैंक खुला, 20 हजार पौधों का बड़ा बैंक, पौधे खरीद सकेंगे लोग

राशिफल

पेड़ के बैंक का उदघाटन करते अतिथिगण.

जमशेदपुर : टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी जुस्को का दूसरा पेड़ का बैंक (ट्री बैंक) की शुरुआत की गयी. इसका उदघाटन टाटा स्टील के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी ने किया. इस मौके पर टाटा स्टील के चीफ कारपोरेट एडमिनिस्ट्रेशन रितुराज सिन्हा, हेड इंफ्रास्ट्रक्चर राजीव कुमार, जुस्को के झारखंड बिजनेस के सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा, डीएम अरुण विद्युत और रंजन नायक मौजूद थे.

ट्री बैंक की तस्वीर का नजारा.

बिष्टुपुर स्थित डीएवी स्कूल के बगल वाले हिस्से में इसका उदघाटन कियका गया है. यहां लोगों को 20 हजार पौधे मिल सकेंगे, जिसको वे लोग लगा सकेंगे. करीब 5600 वर्ग मीटर में 17 तरह की प्रजातियों के पौधे यहां मिल सकेंगे, जिसमें बकुल, नीम, करंज, पीपल, अमलतास, सीता अशोक शामिल है. इसके तहत जमशेदपुर में इससे पहले करीब दस हजार पौधों वाला पहला ट्री बैंक नीलडीह क्षेत्र में जुस्को ने खोला था. यह योजना है कि जुस्को वर्ष 2020 तक शहर में करीब 1 लाख नये पौधे लगाये जाये ताकि शहर की आबोहवा और पानी की व्यवस्था बेहतर हो सके.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!