जुस्को स्कूल साउथ पार्क स्कूल में इकोनोविस्टा 2019 आयोजित, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट ओवर ऑल चैंपियन व जेपीएस रनर अप

राशिफल

जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित जुस्को स्कूल साउथ पार्क स्कूल में बुधवार को प्रथम कॉमर्स फेस्ट ‘इकोनोविस्टा 2019’ का आयोजन किया गया. फेस्ट में शहर के लगभग 20 स्कूलों से आये करीब 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इसमें ऑफस्टेज व ऑनस्टेड नौ इवेंट हुए.

इससे पूर्व मुख्य अतिथि जेम फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी रुचि नरेंद्रन, एडमिनिस्ट्रेटर एएफ मदन, सीनियर मैनेजर जीजू थॉमस व काशीडीह हाई स्कूल के वाइस प्रेसिडेंट राकेश पांडेय ने संयुक्त रूप से फेस्ट का विधिवत उद्घाटन किया. स्कूल की प्राचार्या मिली सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया.

फेस्ट में सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की टीम ओवर ऑल चैंपियन तथा जमशेदपुर पब्लिक स्कूल (जेपीएस) की टीम रनर अप रही. इस आयोजन में स्कूल के कॉमर्स विभाग के उदय चौधरी, आकांक्षा, सुप्रिया पॉल, तीनों को-ऑर्डिनेटर गुरमीतत कौर, गुरप्रीत सिं व मनिंदर सिंह की सराहनीय भूमिका रही.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!