जोगा बैडमिंटन इंटर स्कूल चैंपियनशिप : बालिका वर्ग में कॉन्वेंट व डीएवी और बालक में एनएचईएस व सीपीएस विनर

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील बैडमिंटन सेंटर में शुक्रवार को जोगा इंटर स्कूल ब्वॉयज एंड गर्ल्स बैडमिंटन चैंपियनशिप-2019 का आयोजन किया गया. इसमें शहर स्थित विभिन्न स्कूलों की टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर बालिका तथा जूनियर व सीनियर बालक वर्ग में हुई. बालिका वर्ग जूनियर में सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की टीम विनर, जेएच तारापोर की टीम रनर अप व केएसएमएस की टीम तीसरे स्थान पर रही. बालक वर्ग जूनियर में नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल की टीम विनर, केएसएमएस की टीम रनर अप तथा आरएमएस सोनारी की टीम तीसरे स्थान पर रही. इसी तरह बालिका वर्ग सीनियर में डीएवी बिष्टुपुर की टीम विनर, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट की टीम रनर अप तथा केएसएमएस की टीम तीसरे स्थान पर रही. वहीं बालक वर्ग सीनियर में सीपीएस आदित्यपुर की टीम विनर, केएसएमएस की टीम रनर अप तथा डीडब्ल्यूपीएस की टीम तीसरे स्थान पर रही. सभी टीमों को पुरस्कृत किया गया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!