झारखंड के मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में स्कूल में अज्ञात लोगों ने लगाया ताला, विधायक प्रतिनिधि की पहल पर खुला स्कूल, लोगों में गुस्सा

राशिफल

स्कूल में लगाया गया ताला को खोलते लोग.

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पूर्वी में स्थित मनीफीट एरिया के लक्ष्मीनगर में असामाजिक तत्वों ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय में ताला जड़ दिया. इधर भारी बारिश के बीच छोटे-छोटे बच्चे स्कूल पहुंचे और स्कूल में ताला देख बैरंग वापस लौट गए.

मौके पर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल व अन्य.

स्कूल की शिक्षिका डॉ अनिता शर्मा व स्थानीय लोगों ने स्कूल में ताला जड़े होने की सूचना मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल को दी. जानकारी मिलते ही विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल मौके पर पहुंचे और पूरे मामले को देख हैरान रह गए. उन्होंने फोन पर पूरे मामले की फोन पर जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) को दी. लेकिन डीइओ ने इस संबंध में किसी तरह की जानकारी होने से इन्कार किया. इस पर श्री अग्रवाल ने डीइओ को खरी-खोटी भी सुनायी. उन्होंने अपनी मौजूदगी में तत्काल स्कूल का ताला तोड़वाया और जिला प्रशासन से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

मुख्यमंत्री रघुवर दास के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल का बयान.

पवन अग्रवाल ने इसे एक गंभीर मामला बताया. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर स्थानीय थाना में एफआइआर भी दर्ज करायी जायेगी. लक्ष्मीनगर के इस स्कूल में किसने ताला लगाया है और क्यों लगाया है, यह जांच का विषय हो चुका है और इससे लोगों में गुस्सा भी देखा जा रहा है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!